पशुपालको के लिए पशुओं के स्वास्थ्य को बनाए रखना बहुत आवश्यक है. पशुओं का स्वास्थ्य सही होने पर ही दूध उत्पादन अच्छा होता है. पशुपालकों को उनके पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए पशुपालकों को जागरूक कर रही है पारस न्यूट्रीशनस प्राइवेट लिमिटेड. फसल क्रांति ने कंपनी के अधिकारी अमित कौशिक जी से बात की पेश है उनसे संवाद के कुछ अंश .
पारस न्यूट्रीशनस प्राइवेट लिमिटेड के विषय में बताए ?
पारस न्यूट्रीशनस प्राइवेट लिमिटेड के बारे में बात करें तो यह कंपनी पंजाब के मोघा से इसकी शुरुआत हुई थी. यह कंपनी मुख्य रूप से पशुओं के लिए सम्पूर्ण आहार से लेकर उनके स्वस्थ में उपयोग होने वाले न्यूट्रीशन का निर्माण करती है. असीस हमारा मुख्य ब्रांड है जिसका निर्माण हमने वर्ष 2012 में शुरू किया था. हम पशुपालकों को उनके पशुओं के स्वस्थ से सम्बंधित संपूर्ण समाधान उपलब्ध करा रहे हैं.
असीस के विषय में कुछ बताए ?
मै बताना चाहूँगा असीस हमारा मुख्य ब्रांड है. यदि हम देखे तो आज के समय में पशुपालकों की जरूरतों को समझना बहुत आवश्यक है . हम पशुपालकों की जरूरतों को समझते है और उनके पशुओं का ख्याल रखने में पूरी मदद करते हैं. पशुपालकों को ऐसे उत्पाद चाहिए जिससे उनके पशुओं को अच्छा पोषण मिल सके और पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ सके. पशुपालक अपनी मेहनत का पैसा खर्च करते है इसलिए उनको सही उत्पाद उपलब्ध करना बहुत आवश्यक है. इसलिए हम पशुपालकों की सभी जरूरतों को समझकर उनको असीस ब्रांड के तहत उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद एवं पशुआहार उपलब्ध करा रहे हैं.
पारस न्यूट्रीशनस प्राइवेट लिमिटेड कहा पर कार्य कर रही है?
जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि इस कंपनी की शुरुआत पंजाब के मोघा से हुई थी. अब हम पंजाब के बाहर दूसरे राज्यों में भी कार्य कर रहे हैं. कश्मीर से लेकर गुजरात तक और उत्तर भारत में हमारी कंपनी बहुत अच्छे से कार्य कर रही है.लगभग सभी राज्यों में हमारे उत्पाद उपलब्ध हैं. हमने अपना एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाया हुआ है. लाखों संतुष्ट पशुपालक हमारे उत्पाद प्रयोग कर रहे हैं.
आपकी कंपनी का उद्देश्य क्या है ?
पारस न्यूट्रीशनस प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को ऐसे समाधान उपलब्ध करना है जिससे कि पशुपालक अपनी आय बढ़ा सके. हमारी कंपनी देश की पहली ऐसी कंपनी है जो पशुपालकों को जमीनी स्तर पर जागरूक कर रही है. हम पशुपालको को अफला टोक्सिन (फफूंद ज़हर) के बारे में शिक्षित कर रहे हैं.इससे पशुओं को नुकसान होता है पशुपालक जब पशुओं के लिए जो पशुआहार खरीद कर लाते हैं उसमें सीमित मात्रा से अधिक नमी होने पर उसमें फफूंद बन जाती है जजों खाते समय पशुओं के अन्दर चली जाती है और फिर उनको नुक्सान देती है. इसलिए हमारी कंपनी का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को इन सब के प्रति जागरूक करके उनकी जरूरतों को समझना हैं.
पशुपालको की आय बढाने के लिए आप कैसे कार्य कर रहे हैं ?
पशुपालकों की आय बढाने के लिए आवश्यक है कि उनके पशुओं का दूध उत्पादन बढे. जब दूध उत्पादन बढेगा तो उनकी आय स्वतः बढ़ जाएगी. इसके लिए पशुपालकों को चाहिए की वो अपने पशुओं को संतुलित एवं पोषक तत्वों का वाला आहार खिलाए. पशुपालक अपने पशुओं को बाजार से भी पशुआहार खिलाए पहले उसकी गुणवत्ता को परख ले. हमारी कंपनी पशुपालको को जागरूक कर रहे हैं और उनको असीस ब्रांड के तहत वैज्ञानिक तरीके से तैयार अफ्लाटोक्सिन फ्री संतुलित पशु आहार उपलब्ध करा रहे हैं. इसलिए पशुपालकों से कहना चाहूँगा कि अपने पैसे को सही स्थान पर उपयोग करने और सही उत्पाद का चुनाव करें. इससे उनके पशु भी स्वस्थ रहेंगे और आय में भी वृद्धि होगी.
किसानों को क्या कहना चाहेंगे ?
मै किसान भाईयों से कहना चाहूँगा कि आप जो पैसा पशु आहार पर खर्च का रहे हैं. तो आप उस पशुआहार की गुणवत्ता को अच्छे से परखे तभी अपना पैसा खर्च करें. यदि आप अपने पशुओं अफ्लाटोक्सिन मुक्त उच्च गुणवत्ता वाला पशुआहार खिलाएँगे तो आपके पशु स्वस्थ रहेंगे.इससे आपका उत्पादन भी बढेगा. इसलिए पशुपालकों को चाहिए कि वे एक अच्छा विकल्प चुने.