खंडवा। किसान भाई दीपक पटेल ग्राम खार खालवा जिला खंडवा के खेत पर ईगल सीड्स एंड बायोटेक लिमिटेड के तत्वाधान में कंपनी द्वारा विकसित सोयाबीन की नई रिसर्च किस्म ईगल 81 पर फसल प्रदर्शन हुआ। जिसमें 300 किसान भाइयो ने ईगल 81 फसल को देखा और किस्म को काफी सराहा।
इस अवसर पर कंपनी से मार्केटिंग डेवलपमेंट मैनेजर सुधाकर शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी देशमुख जाधव, सेल्स टीम मेंबर शुभम बिरला, महेश पाटीदार ने कार्यक्रम को संचालित किया।
किसान भाइयों ने बताया कि इसमें 4 से 5 शाखाएं निकलती है जिसमें काफी संख्या में फलियां लगती है और फसल में रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ साथ अधिक बारिश के प्रति भी किस्म सहनशील है। कंपनी के वैज्ञानिको के अनुसार यह सूखे एवं अधिक बारिश में भी अधिक पैदावार देती है। इस फसल प्रदर्शन में खंडवा जिले के अधिकृत विक्रेता मे. खंडेलवाल मार्केटिंग से श्री वेदप्रकाश जी, मे. शरद कृषि सेवा केंद्र सिंगोट से मनोज भाई, मे. मयंक कृषि सेवा केंद्र भगवानपुर से मुकेश मुकाती, मे. एस.एस. अगरोल से संदीप पाटिल, मे. जैसवाल कृषि सेवा केंद्र खार से अभिषेक जी, मे. श्री शिव कृषि सेवा केंद्र खार से दीपक पाटिल जी, मे. वाघदा कृषि सेवा केंद्र से विनोद जी, मे. राठौर कृषि सेवा केंद्र खार से राहुल जी, मे. गुर्जर कृषि सेवा केंद्र खार से महेश जी, मे. सोहानी कृषि सेवा केंद्र खार से सतीश जी, मे. श्री कृष्णा एग्रो एजेंसी सिंगोट से मनीराम जी, मे. अवनि ट्रेडिंग कंपनी सिंगोट से रविंद्र जी, मे. जय भवानी कृषि सेवा केंद्र खार से रितेश जी ने अपनी उपस्थिति में ईगल 81 को काफी सराहा।
किसान भाईयो ने ईगल सीड्स की गेहूं किस्म सुशिका (ईगल-135) जो कि क्षेत्र में काफी लोकप्रिय किस्म है शरबती सेगमेंट में, उसकी उपलब्धता की समय पर मांग की। ज्ञातव्य है कि ईगल सीड्स एंड बायोटेक लिमिटेड इंदौर देश की प्रमुख सोयाबीन कंपनियों में सबसे अग्रणी कंपनी है।