इंदौर। देश की प्रतिष्ठित कम्पनी चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लि. ने गत दिनों इंदौर में नया उत्पाद उत्तम सुपररहिजा लांच किया, जो एडवांस्ड माइक्रोराइजा बॉयो फर्टिलाइजर है। लांचिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वी.के. पंजाबी, जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) नई दिल्ली थे। कार्यक्रम में श्री नीरज कुमार, सीनियर रीजनल मैनेजर, इंदौर, श्री प्रवीण चौहान, बिजनेस हेड (सीपीसी एंड एसएम) नई दिल्ली, श्री दीपक कुमार, कमर्शियल हेड (टेरी) गुरुग्राम, एरिया मैनेजरद्वय श्री नंदकिशोर जाट इंदौर और श्री मुकेश कुमार त्रिपाठी, रतलाम सहित बड़ी संख्या में डीलर उपस्थित थे। इसी प्रकार का प्रोडक्ट लांच कार्यक्रम चंबल फर्टिलाइजर्स भोपाल में भी किया गया जिसका समन्वय श्री विशाल शर्मा रीजनल मैनेजर ने किया।
उर्वरक खपत में 20′ हिस्सेदारी
श्री पंजाबी ने मध्यप्रदेश में कम्पनी की प्रगति रेखांकित करते हुए बताया कि 1992 में 40-50 हजार टन यूरिया और 5-7 हजार टन डीएपी बेचते थे जो 30 सालों में बढकऱ 3 लाख टन डीएपी की बिक्री तक पहुँच गया। जो कि मप्र में करीब 14-15 लाख टन डीएपी का मप्र खपत का 20-21 प्रतिशत है। मध्यप्रदेश में कम्पनी 6 लाख टन यूरिया विपणन करती है, जो राज्य की खपत का 20 प्रतिशत है। कंपनी के 600 से अधिक डीलर हैं।
श्री पंजाबी ने कहा कि कम्पनी ने म.प्र. में इस साल 500 करोड़ के व्यापार का लक्ष्य रखा है, जिसे आसानी से पूरा कर लिए जाएगा, क्योंकि पिछले 5 माह में ही 320 करोड़ का बिजनेस कर चुके हैं। अगले 8 माह में 180 करोड़ का लक्ष्य आपके सहयोग से हासिल करेंगे। कम्पनी के दो सोयाबीन खरपतवार नाशक उत्पाद फ्ल्यूजी और मक्का का खरपतवार टिमोन को मप्र से पूरा सहयोग मिला और इन्होंने पहले साल में ही 15 करोड़ का टर्न ओवर हासिल किया। लांच किए गए उत्पाद सुपररहिजा के निर्माण के पीछे कई कारण थे। पहला मृदा की सेहत का ख्याल और दूसरा उत्पादकता में वृद्धि। यह उत्पाद सारे मानकों पर खरा उतरने के बाद ही जारी किया गया है। भोपाल, जबलपुर के अलावा राजस्थान, उप्र, पंजाब और हरियाणा में भी लांच किया गया है।
इंदौर बिक्री में आगे
श्री नीरज कुमार ने कहा कि कम्पनी का मार्केट शेयर यूरिया और डीएपी में 21 प्रतिशत, प्राइवेट ट्रेड में 30 प्रतिशत और पोटाश में 25 प्रतिशत है। गत वर्ष की तुलना में इस साल यूरिया/डीएपी की मांग बढ़ी है। मप्र शुरू से प्राइम मार्केट रहा है। गत वर्ष 31 अगस्त तक कीटनाशक के सभी वर्गों में हमारा बिजनेस 7 करोड़ 93 लाख था, जो इस साल अब तक 18 करोड़ 70 लाख हो चुका है। आपने कहा कि उत्तम फ्लूजी का 25 किलो लीटर का लक्ष्य था, हमने हासिल किया। इसमें डीलर्स, फील्ड स्टाफ की मेहनत, किसान बैठक, किसान क्लब आदि के कारण उत्पाद खेतों तक पहुंचा और अच्छे नतीजे आए। इंदौर रीजन की बिक्री हमेशा लक्ष्य से ऊपर ही रही है।