सिवनी। कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी में युवाओं को ग्रामीण पहुँच और क्षमता विकास को बढ़ावा देने के लिए इंडियन पोटाश लि. द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आईसीआरओ के अमृत इंटर्नशिप प्रोग्राम का लोकार्पण भी किया गया। आईपीएल द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत लगभग २० हजार किसानों को जोड़ा जाएगा जिसमें सिवनी जनपद के ५० गाँवों का चयन अमृत इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम चरण में भारत के ४ राज्यों का चयन किया गया है जिसमें पहला राज्य मध्यप्रदेश है।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि डॉ. मोनीश नाथ, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. के.के. देशमुख, आईपीएल के राज्य प्रबंधक श्री नितेश शर्मा, सहायक निदेशक राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय श्री आशीष कुमार वर्मा, सहायक प्रबंधक आईपीएल श्री वरुण शिवहरे, श्रीमती निधि सिंह, श्री संतोष कुमार उपस्थित थे।