इंदौर। खरपतवार नाशक, कीटनाशक, फफूँदनाशक आदि उत्पादों के निर्माण और विपणन की भारतीय किसानों के मध्य ख्याति प्राप्त और विश्वसनीय कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने सोयाबीन फसल के लिए एक नया खरपतवारनाशक ‘टोरनाडो’ लांच किया है। खरपतवारनाशक टोरनाडो की मध्यप्रदेश के उज्जैन, रतलाम, नीमच, छतरपुर, खण्डवा, शाजापुर और इंदौर में लांचिंग की जा चुकी है। लांचिंग अवसर पर धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के उप महाप्रबंधक अखिल शर्मा, जितेन्द्र कुमार सिंह, बिक्री व विपणन अधिकारी मयूर अमेटा और ब्रांडिंग मैनेजर पुष्यवर्धन सिंह स्थानीय टीम के अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। टोरनाडो सोयाबीन फसल में अंकुरण के बाद उगने वाले चौड़ी पत्तियों और घास कुल के विभिन्न खरपतवारों का प्रभावकारी ढंग से नियंत्रण करता है। यह एक बहुआयामी सिस्टेमिक खरपतवार नाशक है जो खरपतवारों की जड़ों और पत्तियों द्वारा छिडक़ाव के बाद तेजी से अवशोषित कर लिया जाता है। यह लंबे समय तक खरपतवारों पर नियंत्रण करता है। यह सोयाबीन फसल के लिए सुरक्षित है।
टोरनाडो छिडक़ाव के महज 1 से 2 घंटे की अवधि में ही खरपतवारों की जड़ों और पत्तियों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है। यह चयनित खरपतवारों पर दो तरह की अनूठी क्रिया से काम करता है और खरपतवारों में प्रोटीन क्रिया को बाधित कर देता है। चूँकि यह खरपतवारों द्वारा छिडक़ाव के 2 घंटे के भीतर ही अवशोषित कर लिया जाता है इसलिये वर्षा होने पर भी बहता नहीं है, और वर्षा होने पर भी यह काम करता रहता है। यह पानी के साथ अनुशंसित मात्रा में प्रयोग करने पर फसल को नुकसान नहीं पहुंचाता है। अपनी दोहरी क्रिया से टोरनाडो सोयाबीन फसल को सुरक्षित रखते हुए, फसल के बीच में उगने वाले खरपतवारों का तेजी से नियंत्रण करता है। इसके कारण किसानों को सोयाबीन की अधिक उपज प्राप्त होती है जो उनकी आय में वृद्धि करने में मदद करती है।