देश में कोरोना (corona virus) के मामले कम होते जा रहे है लेकिन चिंता की बात ये है कि कोरोना से मौत का (corona death) आकड़ा बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण से रविवार को 2.09 लाख मामले सामने आए। कोरोना से 2.61 लाख लोग ठीक भी हुए, जबकि 956 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल संक्रमित मामले 18.25 लाख है। कुल केस 4.13 करोड़ के पार पहुंच गए हैं। देश में कोरोना से डेली पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 15.77% है।
बता दें, देश में कोरोना से राहत की बात यह है कि कोरोना केस का ग्राफ धीरे धीरे नीचे आ रहा है। शनिवार को 2.34 लाख और शुक्रवार को 2.35 लाख नए केस मिले थे। तीसरी लहर के दौरान 20 जनवरी को सबसे ज्यादा 3.47 लाख नए केस मिले थे। देश में कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद कोरोना से कुल मौतों के मामले में 41% की बढ़ोतरी हुई है। इस हफ्ते देश का पॉजिटिविटी रेट 15.68% रहा, जबकि पिछले हफ्ते यह 17.28% था।
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली (delhi) की बात करे तो शनिवार को 3,674 नए कोरोना केस सामने आए और 30 लोगों की मौत हुई। 6,954 लोग ठीक हुए। इससे एक दिन पहले शनिवार 4,483 नए कोरोना केस सामने आए और 28 लोगों की मौत हुई।