बॉलिवुड सुपरस्टार (bollywood) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की आज मैरिज एनिवर्सरी (Wedding anniversary) है। आज ही के दिन यानी 17 जनवरी 2001 को अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी हुई थी। आज शादी के 21 साल पूरे होने जा रहे है। अक्षय और ट्विंकल उनके मजबूत रिश्ते की मिसालें दी जाती हैं।
ट्विंकल खन्ना ने इस खास दिन के मौके सोशल मीडीया के इंस्टाग्राम( instagram) पर मजाकिया अंदाज में एक पोस्ट शेयर की और उसमें लिखा हमारी 21वीं वर्षगांठ पर, हमारे पास एक चैट है। मैं: आप जानते हैं, हम इतने अलग हैं कि अगर हम आज किसी पार्टी में मिले तो मुझे नहीं पता कि मैं आपसे बात भी करूंगी। उसने कहा- मैं आपसे जरूर बात करूंगा। मैं: मैं हैरान क्यों नहीं हूं। तो क्या पसंद है? तुम मुझसे पूछोगे? उसने कहा- नहीं, मैं कहूंगा, ‘भाभी जी, भाई साहब, बच्चे कैसे ठीक हैं? ठीक है नमस्ते।
शादी के कुछ खास किस्सें
अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना को बहुत चाहते थे और उनसे शादी करना करना चाहते थे। लेकिन इसी दौरान ट्विंकल खन्ना की एक फिल्म ‘मेला’ रिलीज होने को थी। अक्षय ने बताया था कि शादी के लिए ट्विंकल ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी। असल में ट्विंकल ने अक्षय से कहा था कि यदि उनकी फिल्म मेला नहीं चली तो वे शादी कर लेंगी! और देखिए कमाल की बात कि फिल्म मेला नहीं चली जिसके बाद ट्विंकल और अक्षय ने शादी कर ली थी।